SAIL:वेज रिवीजन पर नहीं बनी सहमति ,मजदूर नेताओं ने किया बैठक बहिष्कार

आज एनजेसीएस के सदस्य करेंगे रणनीति की घोषणा

BOKARO:, 31 मार्च : आज नई दिल्ली में NJCS की बैठक में सेल के कामगारों के वेज रिवीजन पर सहमति नहीं बनी. बैठक प्रारंभ होते ही प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से कहा कि 10% एमजीबी एवं 15% पर्क से अधिक नहीं दिया जाएगा और न ही 1 जनवरी 2017 से वेज रिवीजन लागू किया जाएगा। वेज रिवीजन की तिथि 1 जनवरी 2020 होगी ।बैठक में उपस्थित एन जी एस एस के सदस्य मजदूर नेताओं ने 15% एमजीबी ,35% पर्क तथा 1 जनवरी 2017 की तिथि से वेज रिवीजन लागू करने की मांग की । प्रबंधन ने इसे ठुकरा दिया जिसके कारण एनजेसीएस के सदस्य मजदूर नेता बैठक से उठकर चले गए तथा बैठक स्थल पर भोजन में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने भोजन करने से इंकार कर दिया। इंटक ऑफिस में देर रात तक एनजेसीएस के सदस्य मजदूर नेताओं की बैठक चल रही थी। बैठक में होने वाले निर्णय की घोषणा गुरुवार को की जाएगी दूसरी ओर सेल के अध्यक्ष सोमा मंडल ,सेल की विभिन्न इकाई के निदेशक इंचार्ज से बैठक कर रही थी ,ताकि कुछ समाधान निकाला जाए। समाचार लिखे जाने तक कोई निर्णय नहीं हुआ है ।उल्लेखनीय है कि सेल प्रबंधन ने कर्मचारियों के वेज रिवीजन तथा अधिकारियों के पे रिवीजन के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान रखा है ,लेकिन मजदूर नेता जो मांग कर रहे हैं उससे लगभग 2000 करोड़ से अधिक का खर्च होगा जिसके कारण सेल प्रबंधन ने प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया है। 4 अप्रैल को अधिकारियों का संगठन सैफी के साथ बैठक होना है ।मिली जानकारी के अनुसार सेल प्रबंधन एनजेसीएस के सदस्यों को दरकिनार कर सीधे मजदूर से बातचीत कर वेज रिवीजन पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है। सेल को छोड़कर भारत सरकार के बाकी लोक उपक्रमों में कर्मचारियों का वेज रिवीजन एवं अधिकारियों का पे रिवीजन हो गया है, जबकि सेल में 1 जनवरी 2017 से लंबित है

Share this News...