Baharagora: युवती जली या जलाई गयी, महिलाओं ने किया जम कर विरोध

Baharagora,31 March : साकरा गांव निवासी सोनू दंडपाट की पत्नी रीमा दंडपाट (20) की गत सोमवार को आग से जल कर मृत्यु के मामले ने तूल पकड़ लिया और गांव की महिलाओं ने महिला की मौत को उसके परिवार वालों द्वारा जल कर मारने का आरोप लगाया। पहले बताया गया कि दोपोहर खाना बनाने के क्रम में आग आग लग गई और बारीपादा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आज यह मामला बिगड़ गया जब साकरा गांव में बुधवार की सुबह पूरे गांव की महिलाओं ने सोनू दंडपाट के घर का घेराव किया। महिलाओं का कहना था रीमा दण्डपाट खाना बनाते समय आग से नहीं जली बल्कि परिवार द्वारा प्रताड़ित कर किरोसिन छिडक कर जलाई गई है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना पाकर घाटशिला डीएसपी कुलदीप टोप्पो पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीण से पूछताछ की। मृतक महिला रीमा दण्डपाट की माँ रीता पात्र प्रखंड क्षेत्र के बनगड़ा गांव के रहने वाली है। उन्होंने बहरागोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि रीना को ससुराल वालो द्वारा किरोसिन छिडककर जला दिया गया। बेटी का शादी साकरा गांव के शिव शंकर दण्डपाट के पुत्र सोनू दण्डपाट के साथ तीन साल पहले हुई थी और उसका डेढ़ साल का बेटा है। रीता पात्र ने कहा की बीते 29 मार्च सोमवार को 11 बजे सूचना मिली कि बेटी की सास झुनू दण्डपाट, ससुर शिवशंकर दण्डपाट और ननद बिना दण्डपाट ने किरोसिन तेल डाल कर जला दिया है। इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया था तो बेटी ने रो रो कर बताया कि पति घर पर नहीं थे और सास और ननद दोनों ने मिलकर मेरे ऊपर किरोसिन डालकर आग लगा दी । पुलिस ने रीता पात्र के बयान पर बहरागोड़ा थाना मे ननद और सास के ऊपर कांड संख्या 31/21 के तहत धारा 304 बी, 34 भादवी लगाकर मामला दर्ज कर लिया है।

Share this News...