जमशेदपुरः रविवार को कोरोना से पीड़ित महिला की मौत के बाद उनके संपर्क में रहने वाले परिवार के 5 लोगों ने कोरोना जांच कराई है जिनमें सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार की सुबह महिला को बुखार व सांस लेने में परेशानी के कारण टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। छोटा गोविंदपुर खैरबानी की 55 वर्षीय महिला के संपर्क में उनके परिवार के 5 लोग आए थे जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महिला के परिजनों का कहना है कि जब उन लोग को हॉस्पिटल में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं तो वे लोग जब तक महिला का अंतिम संस्कार नहीं हुआ घर से बाहर ही रहे। इस बीच उन लोगों ने अपना सैंपल जांच के लिए दे दिया था। उन लोगों की जांच रिपोर्ट जब नेगेटिव आई तब घर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि मृतक महिला के 10 दिनों के बाद क्रिया कर्म हो जाने के बाद वह लोग खुद जाकर अपने अपने परिवार की जांच करा लेंगे। बताया जाता है कि मंगलवार को जब जांच टीम गांव पहुंची थी तो लोगों ने खदेड़ दिया था।