जमशेदपुरः होली का त्योहार होने के बाद अब अगला 15 दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. होली के दौरान कोरोना महामारी के फैलने की आशंका जतायी गई है जिसे देखते हुए बुधवार से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. कोरोना जांच अभियान में पांच हजार 600 संदिग्ध लोगों का नमूना लिया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र में दो हजार व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार 600 लोगों का नमूना लिया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. वहीं, बंगाल व उड़ीसा से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वैसे लोगों की कोरोना जांच के साथ-साथ होम क्वारंटाइन में भी रहने का निर्देश दिया जा रहा है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि होली के दौरान कई प्रदेशों से लोग जमशेदपुर पहुंचे है. स्वास्थ्य विभाग का प्रयास रहा कि जो बाहर से लोग आएं हैं उनकी कोरोना जांच हो लेकिन कई लोगों के जांच नहीं कराने की आशंका है. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच अभियान चला कर जांच की जाएगी.
आख लाल भी कोरोना का लक्षण
अब कोरोना लक्षण भी बदल रहा है, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पहले बुखार, मुंह का स्वाद चले जाना, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश, सिरदर्द मुख्य तौर पर लक्षण सामने देखा जाता था लेकिन, अब इसके साथ में और भी कई तरह की परेशानियां सामने आ रही है। कोरोना के नए लक्षण में अंगुलियों का रंग बदलना, डायरिया, त्वचा पर दाग या खुजली होना, शरीर व सिर दर्द, आंख लाल होना (कंजंक्टिवाइटिस) शामिल है। कई ऐसे मरीजों में ये सारे लक्षण सामने आने के बाद अब इससे संबंधित लोगों का भी कोरोना जांच कराया जा रहा है।कोलकाता स्थित अपोलो हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. देवराज जैश का कहना है कि समय के साथ वायरस का स्वरूप बदल रहा है। कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन भी देखा जा रहा है।
: