टिमकेन कर्मचारियों को न तो वेतन, न ही ग्रेड का एरियर व बोनस मिला

जमशेदपुर, 30 मार्च : टिमकेन कर्मचारियों के बैंक खाते में न तो वेतन, न ही ग्रेड का एरियर व पिछले वर्ष की बोनस की राशि पहुंंची. देर शाम तक कर्मचारी इसके लिए इंतजार करते रहें. संभावना है के दो-तीन के अंदर कर्मचारियों को पूरी राशि मिल जाएगी.
टिमकेन कंपनी प्रबंधन व टिमकेन कर्मचारी यूनियन के बीच मार्च में दो कार्यकाल का ग्रेेड रिवीजन व पिछले वर्ष का लंबित बोनस समझौता हुआ था. मंगलवार को कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन के साथ एक ग्रेड रिवीजन का एरियर व 18 प्रतिशत बोनस की राशि भेजा जाना था, लेकिन किसी कारणवश न तो वेतन, न तो एरियर व न ही बोनस की राशि मिल पायी. टिमकन के करीब 252 कर्मचारियों का ग्रेड का एक एरियर व बोनस की राशि मिलेगी. टिमकेन कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन 2017-20 व 2020-23 समयांतराल का हुआ था. समझौते के तहत कर्मचारियों को एक ग्रेड रिवीजन के एरियर की राशि मार्च महीने के वेतन के साथ देने पर सहमति बनी थी. 2020-23 समयांतराल का ग्रेड का एरियर अगले माह अप्रैल में मिलेगा. यूनियन ने होली के मौके पर कर्मचारियों का ग्रेढ का एरियर देने की मांग की थी. कंपनी के इतिहास में पहली बार दो समयांराल 2017-20 व 2020-23 समयांतराल का ग्रेड हुआ है। कर्मचारियों के पहले ग्रेड में 6500 तो दूसरे ग्रेड कुल 8200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. ग्रेड के एरियर के साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाले 2019-20 का बोनस भी मिलता था. यूनियन सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों के बैंक खाते में न तो वेतन, न ही एक ग्रेड रिवीजन का एरियर व बोनस की राशि भेजी गई. बताया जाता है कि दो-तीन दिनों में कर्मचारियों को वेतन, ग्रेड का एरियर व बोनस की राशि मिल जाएगी.

Share this News...