रामगढ़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को बाहा पूजा अनुष्ठान में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा गांव पहुंचे। शाम के करीब चार बजे रांची से सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचते ही यहां जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इससे पूर्व झामुमो सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य भी बाहा पूजा में शामिल होने नेमरा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन गांव के करीब एक सौ ग्रामीणों के साथ अपने पुस्तैनी घर से करीब आधा किलाेमीटर दूर नेमरा पहाड़ की तलहटी पर देवस्थल जहराथान में बाहा पूजा कर रहे हैं। गांव के पाहन (पुजारी) सोहन सोरेन मुख्यमंत्री की आदिवासी परंपरा के मुताबिक पूजा करा रहे है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचने के बाद उनका गांव के लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार खुद नेमरा गांव में जमे हुए हैं।