कवि, लेखक डा अरुण कुमार सज्जन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा

हिंदी साहित्य भारती के द्वारा आयोजित राषट्र का वंदन-वर्तमान का अभिनंदन के अंतर्गत नगर के लोकप्रिय वरिष्ठ कवि, लेखक डा अरुण कुमार सज्जन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा हुई जिसमें अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डा रवीन्द्र शुक्ल, एवं स्वागत,डा अनिल शर्मा तथा मंच संचालन डा प्रियंका कौशिक जी ने किया,प्रमुख वक्ताओं में,डा मनोज पाठक आजिज,डा,वेदमित्र शुक्ल,डा रामविनय सिंह, श्रीमती पद्मा मिश्रा, अरुण सज्जन,डा जूही समर्पिता,तथा डा संगीता नाथ शामिल थीं, हिंदी साहित्य भारती के द्वारा यह आयोजन परंपरागत रूप से संपन्न किया जा रहा है, जिसमें अतीत एवं वर्तमान को अभिनंदित किया जाता है,इस कार्यक्रम को आठ हजार लोगों ने आनलाइन देखा।नगर की प्रबुद्ध कवयित्री श्रीमती वीणा पाण्डेय भारती, अनीता शर्मा, मीनाक्षी कर्ण आदि ने इस कार्यक्रम को देखा और सराहना की.

Share this News...