जमशेदपुरः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सोमवार को 1283 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 50 पॉजिटिव मिले। लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। रविवार को 40 मरीज तो सोमवार को 50 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले में 18 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक जिले में 269 मरीज हो चुके हैं। पिछले 3 दिनों में 125 मरीज मिले।
स्वास्थ विभाग अलर्ट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र में 12 व मानगो में एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के मामले होली में रंग में भंग डाल दिया। देश के राज्यों के साथ झारखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। जमशेदपुर में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।पिछले दो दिनों में 75 मरीज मिले हैं। अधिकतर लोग समूह में मिल रहे हैं। खासमहल स्थित भारतीय अनुसंधान अंतरिक्ष केंद्र में 12 लोग एक साथ पॉजिटिव मिले हैं वही मानगो में एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इन जगहों पर एक साथ जितने लोग हैं सबों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उससे आने वाले समय में एक बार फिर अस्पताल में भीड़ बढने वाली है । इसको लेकर स्वास्थ विभाग में अभी से ही सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है । जिस तरह से कोरोना महामारी के पहले फेज में मरीज मिल रहे थे उसको लेकर तैयारी की जा रही थी । वही तैयारी फिर से शुरू करने की संभावनाएं बढ़ गई है । हालांकि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान भी जोरों पर चल रहा है ।सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द अधिकतर लोगों को जो 45 वर्ष से ऊपर हैं उन्हें टीका लग जाए उसके लिए जमशेदपुर में स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार हो चुका है । 1 अप्रैल से टीकाकरण केंद्र को लेकर शहर में 11 सेंटर बनाए गए हैं जिनमें टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सड़कों पर वाहनों को उतार दिया गया जो लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए जागरूक कर रहे है ।रविवार को 50 लोगों एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया है ।