महिलाओं को संगठन से जोडऩे पर बल

एनसीपी की बैठक
जमशेदपुर : एनसीपी महिला मोर्चा की बैठक बिष्टुपुर में अंजू पांडेय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बतौर अतिथि एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयवासनी पांडेय उपस्थित थीं. अपने संबोधन में डा. पवन ने कहा कि एनसीपी महिला मोर्चा को कड्डरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोडऩे हेतु थानावार बैठक करने की आवश्यकता है. एनसीपी चाहती है कि पार्टी संगठन सहित आनेवाले दिनों में झारखंड की सत्ता में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो. विजयवासनी पांडेय ने कहा कि एनसीपी की महिला कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठन से जोडकर पार्टी को मजबूत करें. महिलाओं की समस्या को लेकर सभी महिला कार्यकताओं को मुखर होकर आंदोलन करने की आवश्यकता है. इस दौरान काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.

Share this News...