डीसी-एसएसपी का संयुक्त आदेश जारी, उपद्रवियों पर रहेगी नजर
जमशेदपुर : होली पर्व पर जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डा. एम तमिल वणन ने संयुक्त आदेश जारी किया. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भारत सरकार/ झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर प्राप्त होनेवाले दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा कि होली पर 29 मार्च को सभी देशी एवं विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगी.
साकची थाना परिसर स्थित जिला नियत्रण कक्ष में 28 से 30 मार्च 2021 के प्रात: तक कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी धालभूम चंद्रदेव प्रसाद एवं सहायतार्थ वेद प्रसाद यादव, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, जमशेदपुर तथा पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर रहेंगे. उसी तरह घाटशिला अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला एवं इनके सहायतार्थ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला रहेंगे. वहीं धालभूम अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम रहेंगे. इन सभी व्यवस्थाओं के संपूर्ण वरीय प्रभार में शहरी क्षेत्र के लिए पुलिस अधीक्षक, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जमशेदपुर रहेंगे तथा अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था रहेंगे.