Dumka DC : घरों में रहकर मनायें होली, पहले समझाएंगे फिर करेंगे कार्रवाई , सुनें पूरा क्या कहा Video

Dumka ,26 March : उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को व्यापक जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि
अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचें। कोविड 19 से बचाव के नियम एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनायें। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो चुकी थी , लेकिन पुनः कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक कदम उठाना जरूरी है। उक्त बातें समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही। उन्होंने कहा कि हम पहले समझाएंगे फिर करेंगे कड़ी कार्रवाई ।

उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह पूर्व जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 4 थी,वही वर्तमान समय में 29 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जो चिंता का विषय है। इन सभी मरीजों का कोई भी यात्रा इतिहास नहीं रहा है। इससे यह साफ पता चलता है कि कोरोना से बचाव के नियमों का नहीं पालन करने के कारण उक्त सभी लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें , सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई थी।आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से अभियान चलाया जाएगा। ऐसा देखा जा रहा है कि वैक्सीन लेने के बाद लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण फिर से संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। वैक्सीन लेने के बाद भी करोना से बचाव के नियमों का पालन करना आवश्यक है। कोरोना को हराने के लिए “दवाई भी और कड़ाई भी” जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1448 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 1404 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।15 लोगों की मृत्यु हो गई है। कोविशील्ड के कुल 75340 और को-वैक्सीन के 23230 डोज़ ज़िले को प्राप्त हुए थे।सभी का वितरण प्रखंड स्तर तक कर दिया गया है।

Share this News...