Jamshedpur,25 March : जिला सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई । उपायुक्त द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से मौत के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से वाहन सवारों द्वारा हेल्मेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया । फरवरी माह में 35 सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिनमें 19 में मौत हो गयी। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक( Dy SP )को यह पता कर प्रतिवेदन देने को कहा कि उक्त मौतों के मामलों में संबंधित बाइक सवार हेल्मेट तथा कार सवार सीट बेल्ट लगाये थे या नहीं। DTO को एक सॉफ्टवेयर डेवलप कराने का निर्देश दिया जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से ऑनलाइन जुर्माने की राशि वसूला जा सके ।
प्रत्येक माह कैंप लगाकर निबंधित ऑटो चालकों का स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश
उपायुक्त ने प्रत्येक माह कैंप लगाकर ऑटो एसोसिएशन से निबंधित ऑटो चालकों का स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया। ऑटो चालकों का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड बनाने हेतु भी कैंप लगाने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन छुट्टी होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ये जांच करे कि कितने बच्चे वाहन से आते हैं तथा सभी हेल्मेट या सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं या नही। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को इस कार्य के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया । कोचिंग संस्थानों में भी पढ़ने वाले बच्चों के वाहन प्रयोग के दौरान सुरक्षा उपकरणों(हेल्मेट/सीट बेल्ट) के उपयोग के जांच का निर्देश दिया गया ।
उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ऑटो चालक वर्दी पहनना सुनिश्चित करें । फिलहाल लगभग 3500 ऑटो चालक ड्रेस कोड का अनुपालन कर रहे हैं, इसे शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया । सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को सड़क पर बने बंपर एवं सड़क किनारे के सभी पेड़ों की अच्छे से रंगाई कराने का निर्देश दिया । जुस्को को सड़क दुर्घटना स्थलों का विजिट कर आवश्यक मरम्मतीकरण कराने का निर्देश दिया गया । एक अप्रैल के पश्चात सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को सड़कों का निरीक्षण कर उसमें क्या कमी है, इसकी जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया । ड्रिंक एवं ड्राइव पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से होली के त्यौहार को देखते हुए ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में DDC परमेश्वर भगत, DTO दिनेश रंजन, MNC के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अजय कपूर, सड़क सुरक्षा सेल के पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।