चांडिल में नकली विदेशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उदभेदन,दो गिरफ्तार

चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत नारगाडीह स्थित एक करकट शीट घर में नकली विदेशी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का उद्दभेदन पुलिस ने किया है।जिसमें भारी मात्रा से विदेशी ब्रांडेड के नकली शराब एवं नकली विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त होंने वाले सामाग्री के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गुरुवार को चांडिल थाना में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।उसी दरमियान गुप्त सूचना मिली कि नारगाडीह स्थित एक करकट शीट घर में नकली विदेशी शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है।डीएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने टीम गठित कर उक्त घर में छापामारी की।जहाँ से अवैध रुप से नकली विदेशी शराब बनाते हुए दो व्यक्ति को पकडा गया।तथा भारी मात्रा में अवैध बना हुआ नकली विदेशी शराब एवं बनाने की सामग्री बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति जमशेदपुर के मानगो पायल टाॅकीज के पीछे रहने वाला रितेश कुमार एवं नारगाडीह के सुबोध टुडु है,दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।बरसात किया नकली विदेशी शराब में कींग गोल्ड 750 मिलीलिटर 24 पीस, रायाल स्टेग 750 मिलीलिटर 24 पीस, रायाल स्टेग 180 मिलीलिटर 96 पीस, मेग डॉल 180 मिलीलिटर 96 पीस,इमप्रेयल ब्लू 180 मिलीलिटर 144 पीस,रायाल स्टेग 375 मिलीलिटर 48 पीस, इमप्रेयल ब्लू 375 मिलीलिटर के 148 पीस है।नकली विदेशी शराब बनाने वाले सामाग्री 200 लीटर स्प्रिट,रायल स्टेग 75 मीलीलिटर का न्यू डब्बा कागज का 72 पीस,नया 20 बोरा शराब का बोतल, 80 पत्ता होलो ग्राम,स्टीकर 370 पत्ता एवं स्कूटी एक्टिवा संख्या जेएच 05 बीबी 4188 को पुलिस बरामद किया है।

Share this News...