जमशेदपुर 24 मार्च संवाददाता बिरसानगर जॉन नंबर 3 मैं स्थित टीवीएस शोरूम के दो तल्ला में भाड़ा बांधकर काम कर रहे मजदूर नील डूंगरी सुंदर नगर निवासी किशनु देवगम की गिरने से मौत हो गई। मृतक का शव टीएमएच शीत ग्रह में सुरक्षित रखा गया है। शव का कल पोस्टमार्टम होगा और उसका संस्कार परिजनों के द्वारा किया जाएगा। मृतक के परिजनों को शोरूम के मालिक सिद्धगोङा विद्यापति नगर निवासी ललित सिन्हा के द्वारा मुआवजा के तौर पर सात लाख दिए गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि या घटना दिन के 10:30 बजे के करीब की है। शोरूम के मालिक के द्वारा बिल्डिंग का मरम्मत का काम कराया जा रहा था। जिसके लिए मजदूरों के द्वारा भाड़ा बांधा गया था और भी मजदूर काम कर रहे थे किशन शोरूम के फ्रंट साइड में चढ़कर काम कर रहा था अचानक भाड़ा समय थोड़ा गिर गया और जख्मी हो गया जख्मी अवस्था में उसे स्थानीय लोगों और मजदूरों की मदद से टीएमएच लाया गया जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। बाद में मजदूरों के द्वारा उसकी पहचान पुलिस को बताई गई घटना की सूचना थाना प्रभारी रंजीत जान है शोरूम के मालिक को दी यह भी सूचना पाकर पहुंचे और 3 पक्षियों वार्ता के बाद मुआवजे की सहमति बनी देर शाम परिवार के लोग थाना पहुंचे थे जिनके साथ मुआवजे को लेकर बातचीत हुई मृतक के दो बच्चे हैं