अब तक मिले सबसे अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर
जमशेदपुर, 23 मार्च ): एक बार फिर जिले में कोरोना को लेकर हडक़म्च मच गया है. अब तक जिले में सबसे अधिक सोनारी व कदमा में कोरोना के मरीज मिले है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोनारी व कदमा को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. इन क्षेत्रों में कोरोना जांच अभियान शुरू कर दिया है.
कोरोना महामारी को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए जांच अभियान को एक बार फिर तेज कर दिया है. अब तक सोनारी व कदमा में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिले हैं जिसे देखते हुए सोनारी व कदमा को हॉट स्पॉट चिन्हित करने के बाद जांच तेज कर दी है. कोरोना जांच अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. बुधवार को शहर भर में 1750 लोगों के सैम्पल लिए गए जिसमें सोनारी व कदमा क्षेत्र से 450 संदिग्ध लोग शामिल हैं. इस अभियान में मजिस्ट्रेट चंद्रदेव प्रसाद, मजिस्ट्रेट डॉ सुबोध जीतान हांसदा, जमशेदपुर अक्षेस से अभय कुमार हिमांशु व मानस सतपति, सर्विलांस विभाग से लक्ष्मी शर्मा, सरोजिनी कुमारी, राधिया कुजूर और राधिका कुमारी को शामिल हैं. पिछले वर्ष भी जब पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान जिले में सोनारी व कदमा क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज मिले थे जिसे देखते हुए हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है.
—————-
होली में कोरोना मरीजों की बढऩे की संभावना
होली में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. अगले सप्ताह होली है, जिसमें लोगों का दूसरे प्रदेश से आना-जाना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम को लेकर काफी गंभीर है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक होम क्वारंटाइन रहे. इसके बाद भी लोग जांच कराने से बचने के लिए इधर -उधर ने चोरी छिपे भाग जाते हैं. लोग होम क्वारंटाइन रहने के बदले घर से बाहर निकल कर बाजार में घूमने लगते हैं जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.