Chakradharpur,24 March : रेल क्षेत्र के इतवारी बाजार में बुधवार की सुबह रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सब्जी बेचने वाले गरीब दुकानदारों का खूंटा तोड़कर फेका और दुकानदारों को हटा दिया। जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्लू सुनील कुमार मैती के साथ विभाग के रेलकर्मी तथा आरपीएफ थाना प्रभारी बीके सिन्हा, जवान इतवारी बाजार पहुुंचे और सब्जी बेचने वाले दुकानदारों द्वारा रेल की जमीन पर गाड़ा गया खूंटा तोड़ कर हटा दिया। इससे बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आरपीएफ की मौजूदगी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई दुकानदारों ने इसका विराेध भी किया, पर अभियान नहीं रूका। सभी दुकानदारों का खूंटा तोड़ कर हटा दिया गया। दुकानदारों ने कहा कि इतवारी बाजार क्षेत्र में दुकान लगाने वाले लोगों से इंजीनियरिंग विभाग प्रतिदिन 10 से 50 रूपये तक का मासूल वसूलता है। इसके बावजूद रेल प्रशासन दुकानदारों को हटाने का कार्य कर रहा है। कड़ी धूप से बचने के लिए खूंटा लगाकर उसमें प्लास्टिक बांधा गया था। आईओडब्लू सुनील कुमार मैती से इस बारे में पूछा गया, तो इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।