केन्द्र सरकार ने बढ़ाया पीएफ पर टैक्स स्लैब, अब ढाई लाख की जगह पांच लाख रुपये के ब्याज पर लगेगा टैक्स


टीडब्ल्यूयू की मेहनत सांसद के प्रयास से लायी रंग

जमशेदपुर, 23 मार्च : टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृृत्व की मेहनत सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से फिर से रंग ला गई है. केन्द्र सरकार ने पीएफ पर टैक्स स्लैब बढ़ा दिया है. केन्द्र सरकार ने पीएफ पर आगामी बजट में 2.50 लाख रुपये से अधिक के ब्याज पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब उसे बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व ने सांसद विद्युत वरण महतो, केन्द्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, श्रम मंत्री संतोष गायकवाड़ व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आभार जताया.
केन्द्र सरकार की ओर से बजट में पीएफ के ब्याज पर टैक्स लगाने की घोषणा के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह व महामंत्री सतीश सिंह पहले हैदराबाद में इस मामले पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले थे. इसके बाद नई दिल्ली में सांसद विद्युत वरण महतो, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गायकवाड़ से मिल कर राशि को बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने पीएफ पर लगने वाले टैक्स से सभी कर्मचारियों को होने वाले नुकसान की जानकारी विस्तार से दी थी. केन्द्रीय श्रम मंत्री ने यूनियन नेतृत्व को इस मामले में के न्द्रीय वित्त मंत्री से मिलकर उनकी भावनाओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया था. मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा पीएफ के टैक्स स्लैब को ढ़ाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की घोषणा पर यूनियन नेतृत्व ने प्रसन्नता जाहिर की.

Share this News...