परसुडीह और बर्मा माइंस में 3 मोबाइल लूट कांड ,अभियुक्तों की गिरफ्तारी

जमशेदपुर 23 मार्च संवाददाता परसुडीह थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी कुमार गौरव ने परसुडीह और बर्मा माइंस में हुई 3 मोबाइल लूट कांड की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में किताडीह ग्वाला पट्टी निवासी विकास मदीना, मस्जिद रोड किताडीह  निवासी मनु पात्रों और ट्रैफिक कॉलोनी निवासी जितेंद्र माझी है। जिनके पास 4 मोबाइल घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या jh056g 4794 और स्कूटी jh05bn 5373 बरामद की गई है। मोटरसाइकिल का प्रयोग अपराधियों के द्वारा बर्मामाइंस में सिंघाड़ा चौक के पास एक महिला से मोबाइल लूट कांड में इस्तेमाल किया गया था और स्कूटी का इस्तेमाल अपराधियों के द्वारा प्रमोथ नगर परसुडीह में 18 फरवरी को किया गया था गठित टीम ने अपराधियों के पास से 18 फरवरी को महिला से लूटा गया मोबाइल और ग्राम सिंघाड़ा चौक में लूटा गया मोबाइल बरामद किया है ब्राह्मण मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी की है जिनके द्वारा गत दिनों चोरी की गई थी इस संबंध में छानबीन की जा रही है कि यह गाड़ियां किनकी है इनका अपराधिक इतिहास रहा है पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके चोरी की कमाई से नशा करने का आदी है और अपना शौक पूरा करने के लिए रुख खान की घटनाओं को अंजाम देते हैं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा तकनीकी सेल और गुप्त सूचना के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई टीम में परसुडीह थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास, बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू एएसआई दिलीप कुमार ब्लू दीपक मौर्य और अन्य शामिल थे बीच में सभी को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया

Share this News...