Jamshedpur,23 March :टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्रों के लिए सोमवार देर रात बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई । टाटा स्टील के रजिस्टर्ड रिलेशन या सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते वे मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में पास हुए हों। मंगलवार से लेकर 15 अप्रैल तक इसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा बनाए गए तीन सेंटरों से फार्म प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें रजिस्टेशन स्लीप की कॉपी दिखानी होगी।
टाटा स्टील में 500 निबंधित कर्मचारी पुत्रों की निकाली गई बहाली के तहत इसमें वे उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म एक मार्च 1979 से एक मार्च 2003 के बीच हुआ है। टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा आदेश के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी व हिंदी में पूछे गए प्रश्न व एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होंगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट टाटा स्टील मान्यता प्राप्त मेडिकल ऑथिरिटी या बोर्ड के समक्ष होगा। साथ ही उम्मीदवारों की आंखों का कलर विजन भी सामान्य होना चाहिए।टाटा स्टील प्रबंधन ने शहर में तीन काउंटर बनाए हैं जहां से टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट व ट्यूब डिविजन में कार्यरत कर्मचारी या पूर्व कर्मचारियों के आश्रित फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स गेट के समीप स्थित इम्प्लाइमेंट ब्यूरो का काउंटर, साकची गरम नाला स्थित इम्प्लाई ट्रेनिंग सेंटर और ट्यूब डिविजन स्थित एचआर-आईआर ऑफिस से सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह साढ़े नौ से 12 और दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार चाहे तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें टीएसएचआर डॉट टाटा स्टील डॉट को डॉट इन पर जाना होगा।