सेमिनार में नेता और नेतृत्व के बीच अंतर पर चर्चा
जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें जिला समेत बिहार-झारखंड के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के फ्रंटलाइन नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान 2021-22 के लिए जिला 3250 का गवर्नर प्रतिम बनर्जी का बनाया गया. रोटरी क्लब की अध्यक्ष अंजनी निधि और सेमिनार के अध्यक्ष राजीव तलवार ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन जिला गवर्नर राजन गंडोत्रा ने किया. डा. अमित मुखर्जी समारोह के मास्टर थे. उन्होंने दैनिक सत्रों को सभी के समक्ष रखा. सेमिनार के निष्कर्ष सत्र में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नेतृत्व के प्रभाव पर चर्चा करते हुए नेता और नेतृत्व के बीच व्याप्त अंतर को बताया.
सेमिनार में अमिताभ बख्शी, डा. अमित मुखर्जी, संजय खेमका, रोनाल्ड डीकोस्टा, विजय मेहता, डा. आर भारत और संजीव ठाकुर और रोटरी इंडिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रमुख सहित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स रोटेरियन नरेंद्र राव ने अलग-अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए. इस दौरान कई मनोरंजक कार्यक्रम भी हुए, जिसे अल्पा पारिख, राजेंदर सचदेवा, सतनाम कपुला और अभिजीत मित्रा ने सफल बनाया. धन्यवाद ज्ञापन अलकनंदा बख्शी ने किया.