राहगीरों को पानी पिलाने को शुरु किया ‘जल घर’

मानगो स्वास्थ्य केन्द्र
जमशेदपुर : सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मानगो बड़ा हनुमान मंदिर के समीप स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नव निर्मित ‘ठंडा पानी घर’ का उद्घाटन धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने किया. गर्मी के दिनों में राहगीर व स्वास्थ केंद्र में इलाज कराने आए लोगों के लिए इसका निर्माण किया गया है. बताया गया कि जल्द ही उलीडीह पुलिस चेकपोस्ट के समीप सहित शहर में कुल पांच स्थानों में ऐसा जल घर निर्माण की योजना है.
समारोह में उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल, शहरी हेल्थ सेंटर के लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, किड्स नेशनल प्ले स्कूल के निदेशक हुजैफा आलम, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक आसिफ महमूद, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डा. निधि श्रीवास्तव, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक प्रो. लाइक उर रहमान चौधरी, मो. यूसुफ, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मोइनुददीन अंसारी, प्रेस सचिव मुख्तार आलम खान, सैयद हफीजुद्दीन, डा. ताहिर हुसैन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सरदार जसवंत सिंह आदि उपस्थित थे.

Share this News...