सीटू तालाब का होगा कायाकल्प, टाटा स्टील करेगी सौंदर्यीकरण

जमशेदपुर, 22 मार्च ) : टेल्को व बिरसानगर से सटे सीटू तालाब वैसे छठ व प्रतिमा विसर्जन के लिए जाना जाता है। परंतु अब इसका सौंदर्यीकरण कर कायापलट की तैयारी चल रही है। यानि सीटु तालाब अब पार्क के रुप में जाना जाएगा। टाटा स्टील के सौजन्य से तार कंपनी प्रबंधन इस तालाब को अत्याधुनिक बना रही है। तालाब के साथ वहां एक पार्क भी बनाया जाएगा, जहां लोगों को बैठने, टहलने व बच्चों को खेलने की लिए बेेहतर व्यवस्था रहेगी। करीब एक करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर काम प्रारंभ हो गया है। तालाब को घेराबंदी कर पहले चरण में तालाब से गंदे पानी को बाहर निकाला जा रहा है। उसके बाद तालाब की गहराई को बढ़ाने का काम होगा। इस दौरान तालाब में पड़े कचड़े को भी निकाला जाएगा।

फाउंटेन के साथ पहाड़ का रहेगा आकर्षण
तार कंपनी के इस सीटू तालाब के एक किनारे में पहाड़ का गुंबद है। वहीं दूसरी तरफ आर्टिफिशयल पहाड़ बनाया जाएगा जो देखने में काफी आकर्षक होगा। तालाब का सौंदर्यीकरण करने वाला संवेदक इस क्षेत्र में बेेहतर काम करने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

सरयू राय ने किया निरीक्षण
एक दिन पूर्व रविवार को स्थानीय विधायक सरयू राय ने तालाब का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि पहले तालाब से गंदे पानी की निकासी की जा रही है। फिर तालाब से करीब पांच-छह फीट मिट्टी की निकासी की जाएगी। तालाब को गहरा व स्वच्छ बनाने का काम होगा। संवेदक ने बताया कि तालाब के किनारे लोगों को बैठने, टहलने व बच्चों को खेलने की व्यवस्था रहेगी। गर्मी के दिनों में तालाब में पानी रहे इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था बदलेगी
मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी ताकि पूरे तालाब का पानी गंदा नहीं हो सके। विधायक सरयू राय ने तालाब को बेहतर बनाने की बात कही। सलाह दिया कि यहां वोटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को एक नया सौगात मिले।

Share this News...