; दिव्यांश को 10मी एयर रायफल में ब्रॉन्ज
नई दिल्ली
दिल्ली में शुक्रवार से शुरु हुई ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए पहला गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स इवेंट में मनु भाकर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मनु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, 18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर रायफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
10मी पिस्टल में टॉप-4 में भारत की 3 महिला शूटर्स रहीं
यशस्विनी ने 238.8 पॉइंट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, मनु 236.7 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। बेलारूस की चका विक्टोरिया 215.9 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 10मी एयर पिस्टल वुमन्स में भारत की परमानंथ 193.5 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रहीं।
यशस्विनी, मनु ने पहले ही ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया
यशस्विनी ने इससे पहले 2019 में रियो डी जेनेरियो में हुए ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। 10मी एयर पिस्टल में पहली बार भारत ने चारों कोटा हासिल किया। वुमन्स में यशस्विनी के अलावा मनु और मेन्स में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
”एक साल बाद किसी इवेंट में मेडल जीतकर खुश हूं”
दिव्यांश ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वे काफी खुश हैं। कोरोना की वजह से पिछले एक साल से किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं फाइनल में काफी नर्वस हो गया था। ऐसे में पीछे बैठे अपने कोच से इशारों में बात की और उन्होंने मुझे मोटिवेट किया। इसके बाद ही मैं मेडल जीतने में सफल हुआ।