कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन तत्पर, जिले में सरकारी व निजी अस्पतालों में दिया जा रहा कोरोना वैक्सीन

▪️सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क तथा निजी अस्पतालों में नॉमिनल चार्ज ₹200 प्रति डोज उपलब्ध है वैक्सीन
सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी अब वैक्सीन उपलब्ध है जिसका 2 डोज दिया जाना है। वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष व इससे उपर) तथा बीमारी ग्रस्त व्यक्ति (45 वर्ष से ऊपर) को सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन दिया जा रहा है तथा गैर सरकारी अस्पतालों में भी नॉमिनल चार्ज ₹200 प्रति डोज पर उपलब्ध है । अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि को-वैक्सीन व कोवीशिल्ड दोनों ही सुरक्षित वैक्सीन है, अब वैक्सीनेशन के लिए फॉर्म भरने अथवा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है । कोविड़ -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनों को सूचित किया जाता है कि आपकी सतर्कता अति- आवश्यक है ताकि जिला प्रशासन इस संक्रमण की रोकथाम प्रभावी रूप से कर सके। जिलेवासियों से अपील है कि आप अपने स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंडवाश का उपयोग करते रहें। यदि अति आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकलें व भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। जिला प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
▪️सरकारी अस्पताल/ संस्थान एवं गैर सरकारी अस्पताल की सूची निम्न प्रकार से है जहां कोविड वैक्सीनेशन चल रहा है-

▪️सरकारी अस्पतालों की सूची:
1. एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एवं एम.जी.एम अस्पताल जमशेदपुर
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़,
3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटशिला,
5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई सह गोलमुरी
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका
9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया
10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरोगाड़ा
11. सदर अस्पताल, जमशेदपुर

▪️गैर सरकारी अस्पताल/ संस्थानों की सूची

1. मयंक मृणाल अस्पताल, जुगसलाई
2. टाटा मुख्य अस्पताल
3. एपेक्स अस्पताल
4. किडनी केयर
5. टाटा मोटर्स अस्पताल
6. स्टील सिटी नर्सिंग होम
7. गुरु नानक नर्सिंग होम
8. एसटी जोसेफ अस्पताल
9. डॉ डीके मिश्रा नेफ्रो(Nephro)
10. जमशेदपुर आई हॉस्पिटल
11. गंगा मेमोरियल अस्पताल
12. लक्ष्मी नर्सिंग होम
13. साईं पॉलीक्लिनिक
14. होली केयर अस्पताल
15. दया अस्पताल
16. संजीव नेत्रालय
17. स्मृति सेवा सदन
18. ए एस जी आई अस्पताल
19. रेड क्रॉस सोसाइटी
20. रेनू पल्स डायलिसिस सेंटर
21. टिनप्लेट अस्पताल, जमशेदपुर
22. साईं सेवा सदन, हाता
23. सिंह नर्सिंग होम, घाटशिला
24. प्रभा नंदा आई अस्पताल, घाटशिला
25. स्वर्णरेखा अस्पताल घाटशिला

Share this News...