, खड़गपुर : डालमिया भारत सुगर एंड इंडस्ट्रीज ने क्रेताओं के लिए चीनी के पैकेट लांच किए हैं । यह उत्पाद पैकेटों में ” डालमिया उत्सव ” नाम से बिकेगा ।
ग्राहकों के लिए चीनी पाउच में भी मिलेगी ।
फौरी तौर पर संस्थान दो गुणवत्ता पूर्ण चीनी उत्पाद ला रहा है । पहला गंधक मुक्त सादा स्फटिक दाना चीनी और दूसरी प्राकृतिक बादामी चीनी ।
दिल्ली , उत्तर प्रदेश , जम्मू – कश्मीर , हरियाणा , पंजाब , मध्य प्रदेश , राजस्थान , बिहार तथा पश्चिम बंगाल समेत 15 राज्यों में यह उपलब्ध होगी ।
यह पैकेटबंद चीनी फ्लिपकार्ड , एमाजॉन व बिग बॉस्केट जैसे ऑन लाइन व छोटे – बड़े शॉपिंग माल में उपलब्ध होगी । यह चीनी उत्तर प्रदेश के निगोही कारखाने में तैयार की जा रही है । मार्च 2021 तक 300 टन चीनी का उत्पादन होगा ।
डालमिया सुगर लिमिटेड के निदेशक बी . बी . मेहता ने बताया कि गुणवत्ता की दृष्टि से यह चीनी सर्वश्रेष्ठ है । डालमिया भारत ग्रुप विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी व पर्यावरण के अनुकूल शिल्प शैली का प्रयोग करता आ रहा है । इससे किसान , क्रेता व व्यवसायी सहयोगियों को लाभ होगा ।