ममता बनर्जी को स्वदेशी नहीं बांग्लादेशी पसंद हैं : सुदेश महतो

चांडिल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नरेंद्र मोदी और सुदेश महतो पसंद नहीं। अगर मोदी जी और सुदेश महतो बंगाल चुनाव प्रचार में शामिल हैं तो दीदी बाहरी कह रही हैं लेकिन उन्हें बांग्लादेशी पसंद हैं। यह बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा। पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे थे। बाघमुंडी के छाताटांड़ मैदान में एनडीए गठबंधन के सम्मेलन में सुदेश महतो ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को जय श्री राम से परेशानी है। दीदी को क्या हुआ है सबको पता है। लेकिन यदि दीदी को जल्दी ठीक करना है तो उनके कान में जोर से जय श्री राम कह दीजिए, दीदी तुरंत खड़ी जो जाएगी। सुदेश महतो ने कहा कि अब दीदी बांग्लादेशी घुसपैठियों को साथ में लेकर स्वाभिमान बचाने निकली है। हम माटी के लोगों के साथ स्वाभिमान बचाएंगे और बंगाल का विकास करेंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि दीदी ने एनडीए गठबंधन को बाहरी कहा है लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि झारखंड और बंगाल सीमा क्षेत्र में ही अलग है, जबकि दोनों राज्यों की भाषा, संस्कृति, वेशभूषा एक ही है। सम्मेलन में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि बंगाल का पुरुलिया जिला एवं झारखंड का सिंहभूम दोनों एक समय मानभूम जिला में हुआ करती थी। हमलोग अलग नहीं है, साजिश के तहत सीमाओं में बांट दिया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी आशुतोष महतो के पक्ष में मजबूती से काम करने का अपील किया।
विदित हो कि पश्चिम बंगाल चुनाव में एनडीए गठबंधन में पुरुलिया जिले के बाघमुंडी विधानसभा सीट आजसू पार्टी के खाते में गई है। जहां से आशुतोष महतो को आजसू पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

Share this News...