जसबीर बने सरायकेला-खरसावां एनसीपी के युवा अध्यक्ष
जमशेदपुर : एनसीपी के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष दिनेश गोराई की अध्यक्षता में आज गम्हरिया बास्कोनगर में ‘एक युवा जगाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका संचालन सुखलाल सांडिल ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय उपस्थित थे.
मौके पर डा. पांडेय ने कहा कि युवा यदि जग जाए तो देश की सभी समस्याओं का निदान हो सकता है. इसके लिए छोटे-छोटे स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए. युवाओं को उनके अधिकार के साथ साथ उनके कर्तव्य का भी बोध कराने की जरूरत है. युवा यदि चाहे तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है, सिर्फ इच्छाशक्ति जगाने की जरूरत है. आज विश्व में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा हमारे देश में है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है. इस अवसर पर जसबीर सिंह (बाबू) को सरायकेला खरसावां का युवा अध्यक्ष बनाया गया. कार्यक्रम में सूरज प्रधान, राजीव रंजन दूबे, अनूज गुप्ता, बिजय कुमार, रंजन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.