रांची, । झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज सीएम हेमंत सोरेन ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सड़क दुर्घटना में मरने वाले मृतक के आश्रित या हकदार को एक लाख रुपये आपदा राहत कोष से दिए जाएंगे।
यही नहीं सीएम ने बेरोजगारी भत्ता को लेकर भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगार आवेदक को साल में 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, विधवा, दिव्यांग और आदिम जनजाति को 50 प्रतिशत अधिक राशि यानी अब सालाना 7500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
बजट सत्र के दौरान कई और घोषणाएं
इस दौरान मंत्री चम्पाई सोरेन ने प्रत्येक प्रमंडलों में ओबीसी तथा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। सभी छात्रावासों को सरकार सुविधा संपन्न बनाएगी। सरना स्थलों की घेराबंदी के साथ-साथ उनका सौंदर्यीकरण भी होगा। सरना भवन भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा झारखंड राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना होगी। ट्रैफिक पार्क की भी स्थापना की घोषणा की गई।