+2 शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के तत्वाधान में आजआवश्यक बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ श्री चिंतामणि द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हुई एवं संचालन जिला संगठन मंत्री उदित नारायण ने किया। बैठक का उद्बोधन सचिव अजय कुमार ने संघ के सभी तात्कालिक मुद्दों रखते हुए एवं उसके हल हेतु कैसे बढ़ा जाए , विस्तार पूर्वक चर्चा की। अचल पोद्दार ने संघ के प्रति सभी सदस्यों की विश्वसनीयता कैसे बढ़ाया जाए अथवा कैसे जीता जाए इस हेतु क्रमबद्ध तरीके से समस्याओं के निपटारा हेतु कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कौशलेंद्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी द्वारा सकारात्मक कार्यों पर बल देने हेतु संघ द्वारा कार्य योजना बनाने पर बल दिया गया ।प्राचार्य एवं उप प्राचार्य पद सृजन हेतु न्यायिक लड़ाई संघर्ष तेज करने हेतु धीरज प्रजापति को सर्वसम्मति से समन्वयक बनाया गया । सभी शिक्षक साथियों द्वारा सभी समस्याओं पर विचार विमर्श के उपरांत सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया-
1. जिन पीजीटी शिक्षकों सेवा पुस्तिका का संधारण अब तक नहीं हुआ है उनका सेवा पुस्तिका का संधारण अविलंब किया जाए।2. सभी शिक्षकों का वेतन /एरियर वेतन भुगतान समय से हो।
3. वरीय शिक्षकों को +2 विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक/ प्राचार्य के पद पर पदस्थापित किया जाए।
4. प्लस 2 शिक्षकों का स्वैच्छिक स्थानांतरण की व्यवस्था हो।
5. प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक अनुमंडल कार्यालय स्तर पर हो
6. मानक पाठ योजना को लागू करने पर चर्चा किया गया।
7. जिले के सभी +2 शिक्षकों द्वारा विषय वार आपसी समन्वय बनाकर बेहतर पाठ्य सामग्री तैयार कर एवं +2 विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी सावधिक परीक्षा का आयोजन कर बेहतर परीक्षा परिणाम देने हेतु विशेष जोड़ दिया गया ।
जिला अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।