भागना या भतीजा के समर्थन का धर्मसंकट में फंसे उपमहापौर
आदित्यपुर। पहले खुद की सीट छोड़ पुत्रवधू को पार्षद बनवानेवाले मेयर विनोद श्रीवास्तव अब अपने पुत्र को भी पार्षद बनाने की जुगत में लग गये है। मेयर वार्ड संख्या 29 की दिवंगत पार्षद स्व. राजमणी देवी की खाली सीट पर अपने पुत्र को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। इसकी तैयारी मेयर द्वारा शुरू कर दिया गया है। बोर्ड से इस वार्ड का प्रभार मेयर को मिलने के बाद उन्होने वार्ड के लोगो से वायदा किया है कि यहां विकास की गंगा बहेगी। इसकी शुरूआत महावीर नगर से किया गया है। शनिवार को 10 लाख की आरसीसी नाली निर्माण का शिलान्यास कर लोगो से जनसंपर्क भी किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि शिलान्यास कार्यक्रम में डिप्टी मेयर भी शामिल नहीं हुए।
वहीं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एसडीओ किसी ने भाग नहीं लिया। सूत्रों की माने तो डिप्टी मेयर बॉबी सिंह दिवंगत पार्षद को बड़ी बहन पुकारा करते थे। इसकी के मद्देनजर वे अब भगना यानी दिवंगत पार्षद राजमणी देवी के पुत्र को समर्थन करेंगे। इस बात की चर्चा वार्ड 29 की गलियों में अभी से चल रही है, कि वार्ड 29 के चुनाव में डिप्टी मेयर का धर्मसंकट में है कि भगना को आर्शिवाद दें या भतीजा को। भगना यानी दिवंगत पार्षद के पुत्र व भतीजा यानी मेयर विनोद श्रीवास्तव के पुत्र। बहरहाल आनेवाले दिनों में इस वार्ड का चुनाव का टशन विधानसभा से कम नहीं होनेवाला।