नई दिल्ली: दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आज (शनिवार) अचानक भीषण आग लग गई. हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. कंसरो के पास ये हादसा हुआ और देखते ही देखते पूरी बोगी आग का गोला बन गई.
बताया गया कि लोको पायलट ने आग बढऩे से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी और तत्काल कोच को खाली कराया गया. इसके साथ ही कोच को ट्रेन से अलग कर दूसरे कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया. इस कोच सी-5 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इसके सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया.जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई. वहीं घटना के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर एंबुलेस भेज दी गई. स्वाथ्य कर्मी और पुलिस भी
स्टेशन पर तैनात कर दिए गए. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस कोच में 35 यात्री थे जिन्हें दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. हालात सामान्य होने के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. घटना के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लिया गया. हादसा रायवाला और कांसरो रेंज के बीच हुई. शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या 199400 में हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर ये आग लगी. घटना दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही.
जानकारी के मुतबिक, इंजन से 8वें कोच में आग लगी थी वहीं दूसरे डिब्बों को पर्याप्त दूरी पर रखा गया. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक घटना कांसरो के पास हुई. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में लगी का कारण शार्ट सर्किट था. रेलवे के अधिकारी और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई.