Sidhgora , Jamshedpur: यह कैसी थानेदारी!

Jamshedpur,13 March. जमशेदपुर में सिदगोड़ा थाना ने पति – पत्नी के विवाद में 10 मार्च की शाम से एक युवक को थाने में कथित रूप से नाजायज हिरासत में रखा है जिसके विरोध में 12-13 मार्च की मध्य रात्रि तक थाने के बाहर युवक के समर्थन में कई महिलाएं और पुरुष खड़े हुए लेकिन कोई सुनवाई नही होने पर सब लौट गए। थानेदार ने दूरभाष पर कहा कि पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसकी जांच हो रही है। फिर लड़के को तीन रात से किस कारण रोक कर रखा गया है ,इस पर थानेदार ने कोई साफ जानकारी नहीं दी। एस एस पी को मामले की जानकारी दी गयी तो उन्होंने थानेदार से पूछताछ करने की सांत्वना दी। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक न युवक को छोड़ा गया , न ही उसके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लेने की जानकारी दी गयी। 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद किस अधिकार से थानेदार ने युवक को थाने में बंद रखा है यह पुलिस प्रशासन को बताना चाहिए। लड़के के चाचा ने कहा कि थाने से छुड़ा देने के एवज में किसी कन्हैया ने उनसे 10 हज़ार रुपये भी लिए। थानेदार ने 12 मार्च के दिन में एक कागज पर उनसे हस्ताक्षर कराया कि लड़के को छोड़ रहे हैं, फिर पता नही क्या हुआ कि उसको नहीं छोड़ा। ऐसी थानेदारी पर अंकुश नहीं लगाए जाने का नतीजा शायद शहर भुगत रहा है। देर रात अपुष्ट खबरों से पता चला कि थानेदार पत्नी की शिकायत पर दहेज संबंधी प्राथमिकी दर्ज बता रहे हैं और नाजायज़ हिरासत को बड़े अधिकारियों की नज़र में वांछित साबित करने का पेपर वर्क पूरा कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को पता करना चाहिए कि बिना एफ आई आर दर्ज किए थाना ने किस अधिकार से छानबीन के नाम पर लड़के को तीन रात पहले से ही हिरासत में ले रखा है । संदेह और आश्चर्य इस बात पर हो रहा कि जब 10 मार्च को विवाद की शिकायत आयी और अगर एफ आई आर दर्ज हुई तब युवक को 12 मार्च के दिन में थाने से छोड़ने की तैयारी क्यों की ? लड़के के पड़ोसियों ने कहा जब विवाद हुआ बताया जा रहा है उस समय युवक टाटा कंपनी में डयूटी पर था और घर मे हंगामा होने पर गेट पास लेकर लौटा था। लड़के के परिवार का कहना है कि लड़की पक्ष मानगो का है जहां से 10 मार्च को कई लोगों ने सिदगोड़ा उनके घर पर आकर मारपीट की और उल्टे युवक को फंसा दिया। लड़के वालों का कहना है उन्होंने अपनी शिकायत देनी चाही तब ‘बड़ा बाबू ‘ ने उसे स्वीकार नहीं किया। सिदगोड़ा थानेदार पहले मानगो में ही थे। युवक का परिवार क्रॉस रोड नंबर 16 में टाटा स्टील के क्वार्टर में निवास करता है। उक्त दोनों पति -पत्नी का विवाह लगभग 2 वर्ष पहले ही हुआ है। लड़के वालों का कहना है थानेदार न्यायपूर्वक कानूनसम्मत व्यवहार नही कर रहे और अगर लड़का आरोपी है तो भी उसके बचाव के प्रदत कानूनी अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

Share this News...