शास्त्रीनगर जटाधारी मंदिर में बैठक
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर स्थित बाबा जटाधारी शिव हनुमान मंदिर में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए. मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के पीछे स्थित खाली जमीन के संदर्भ में गत दिनों टाटा स्टील व प्रशासन से जो बात तय हुई थी, जिससे टाटा स्टील मुकर गई. अब मंदिर के पीछे इमामबाड़ा का निर्माण किया जा रहा है. इसके विरोध में मंदिर कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त इमामबाड़ा को बनने नहीं दिया जाएगा. इस बावत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आग्रह किया जाएगा कि या तो मंदिर को विकसित किया जाए एवं मंदिर के आसपास की जमीन को मंदिर के अधीन किया जाए, ताकि भविष्य में मंदिर में विवाह या अन्य सामाजिक कार्यक्रम हो सके. इस योजना के लिए मंदिर कमिटी द्वारा 11 प्रमुख लोगों की टीम बनाई गई जिसमे अरूण सिंह, राजेश सिंह, डीएन सिंह, रौशन प्रसाद, सुधांशु ओझा, उमेश सिंह, अशोक सिंह, संदीप पांडेय, महेंद्र तिवारी, दीपल विश्वास, राकेश सिंह, अरविंद महतो, कृष्णा प्रसाद आदि को शामिल किया गया.