झारखंड समेत अन्य राज्यों के 81 कैलाशी हुए सम्मानित श्री शिवशक्ति परिवार का शिवरात्रि महोत्सव

जमशेदपुर, 12 मार्च : श्री शिवशक्ति परिवार टाटानगर के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन राजकिशोर साहू ने भोले शंकर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। प्रवचनकर्ता वामनदेव श्री ने सनातन धर्म-संस्कृति, नैतिक मूल्यों पर अपनी बात कही। संध्या काल में स्थानीय कलाकारों ने नमो नमो, बम बम भोले, ओ पालन हार गृहणी, डमरु बाजे आदि भक्ति आधारित गानो पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी। वहीं बिहार, एमपी, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, गुजरात आदि राज्यों से आए तकरीबन 81 कैलाशियों को पगड़ी, अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान कर परिवार के सदस्यों ने सम्मानित किया। इसमें झारखंड के रांची व जमशेदपुर से 38 कैलाशी शामिल थे। अंत में उपस्थित भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसे सफल बनाने में कैलाशी विजय शर्मा, राजशेखर सिंह, आशीश वर्मा, संजीव, उमेश मंडल, निरंजन, दीपक सिंह, कैलाशी अशोक, आदर्श, मीना सिन्हा, कैलाशी वंदना, राजेश, नोरोज सिंह, नागेन्द्र राय, संतोश, रवि सिन्हा, सुधीर झा, अविनय सिंह आदि सेवादारों का सक्रिय सहयोग रहा।

Share this News...