रोहित को आराम, इशान किशन को नहीं मिला मौका, टीम इंडिया को झटका राहुल आउट

अहमदाबाद
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिया है।
पहले बल्लेबाजी को उतरी टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने झटका दिया। के एल राहुल एक रन बनाकर बोल्ड हो गये।
कोहली 3 हजार रन बनाने वाले पहले बैट्समैन बनने से 72 रन दूर
विराट कोहली 3 हजार रन बनाने से 72 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले वे पहले बैट्समैन होंगे। वर्ल्ड टी-20 इंटरनेशनल में कोहली टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस मुकाबले से पहले 86 मैच में 2928 रन बनाए हैं। इस दौरान 25 फिफ्टी लगाईं। कोहली अब तक शतक नहीं लगा सके।
भुवनेश्वर की डेढ़ साल बाद टीम में वापसी
भुवनेश्वर कुमार की डेढ़ साल बाद टीम में वापसी हुई। उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में खेला था। हालांकि, इसके बाद वे IPL के 13वें सीजन में खेले थे। पर कुछ मैच बाद चोट की वजह से पूरी सीजन से बाहर हो गए थे।

दोनों टीम:

इंडिया: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।

Share this News...