Basukinath,11 March: फौजदारी दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गयी। विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दोपहर दो बजे तक भीड़ अप्रत्याशित थी। प्रशासन भक्तों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन नहीं किया गया है।इसकी जानकारी दो दिन पूर्व ही उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दे दी थी। बाबा बासुकी का दरबार फौजदारी दरबार कहा जाता है जहां भक्तों को तत्काल न्यायपूर्ण फैसला सुना देते हैं बाबा। मान्यता है कि देवघर बाबा का दर्शन फौजदारी के दरबार मे आये बिना पूरा नही होता।
दुमका के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
भक्तों की लंबी कतार सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में लगी है। आस्था का प्रतीक दुमका के शिवपहाड में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। इस दरम्यान मंदिर कमेटी के सदस्य सुबह से ही बाबा के भक्तों को सुलभ पूजा कराने को लेकर सजग है । यहां बताते चलें कि उपराजधानी दुमका का शिवपहाड़ मंदिर में पूरे शहर के साथ साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि को लेकर पूरे मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है है और झिलमिल रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। कोविड 19 को देखते हुए मंदिर प्रशासन ज़िला प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य कर रही है।