कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में बुधवार शाम को घायल हो गईं। इस घटना के बाद उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है। उन्होंने आज ही नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया है। इस घटना के बाद ममता ने कहा कि किसी ने उन्हें उस समय धक्का दिया, जब वे कार में बैठ रही थीं। ममता बनर्जी ने कहा है, ”मेरे पैर पर गाड़ी चढ़ा दी गई मुझे चोट लगी है। मेरे पैर मैं सूजन है । मैं अब कोलकाता जा रही हूं, डॉक्टर को दिखाने के लिए।” वहीं टीएमसी ने कहा है कि चार-पांच लोगों ने उनपर हमला किया। यह साजिश के तहत किया गया है। पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।
पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में जुटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में बुधवार को चोट लग गई। इसके बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता वापस लाया जा रहा है। ममता ने आरोप लगा है कि जानबूझ कर उनका पैर कुचलने की कोशिश की गई है। बनर्जी ने कहा कि साजिश के तहत उन पर हमला कराया गया है। जब उन पर हमला हुआ तो मौके पर पुलिस नहीं थी। वहीं, बीजेपी ने सीएम के आरापों को झूठ बताया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि उन पर 4-5 लोगों ने हमला किया। उनके मुताबिक, जब वह अपनी कार के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने उनका पैर कुचल दिया। मीडिया से बातचीत में दर्द से कराह रही ममता ने खुद के साथ धक्कामुक्की करने का भी आरोप लगाया।
सहानुभूति बटोरने के लिए नाटक कर रहीं ममता: विजयवर्गीय
दूसरी तरफ, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के आरोपों को झूठा करार दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ‘मैं 6 साल से बंगाल में राजनीति कर रहा हूं। जिस प्रकार से वह पुलिस से घिरी होती हैं, उनके कार्यकर्ताओं के ऊपर भी कोई हमला नहीं करता है, ऐसा वहां माहौल है। पुलिस और अपराधियों का वहां नेक्सस काम करता है। हालांकि अगर ऐसा हुआ है तो मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करूंगा कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। यदि हमला हुआ है तो कड़ी सजा मिले। पर मैं दावा करता हूं कि यह सहानुभूति बटोरने के लिए नौटंकी है। उन्हें पता है कि जमीन खिसक गई है, कल चंडी पाठ कर रही थीं, आज नाटक कर रही हैं।’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सिपहसलार, अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी यहां आमने- सामने हैं। बुधवार को ममता ने हल्दिया पहुंचकर अपना नामांकल दाखिल किया तो शुभेंदु ने अपने चुनाव प्रचार की कमान संभाली।
पर्चा दाखिल करने के बाद ममता ने नंदीग्राम पर अपना अधिकार जताते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 26 दिन तक बिना कुछ खाए-पिए यहां अनशन किया था। अब यहां की जनता उनका साथ दे। तो दूसरी तरफ शुभेंदु ने ममता पर हमला बोलते हुए दावा किया कि वो नंदीग्राम से कम-से-कम 50 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे। इससे पहले ममता ने नंदीग्राम में शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया तो वहीं शुभेंदु ने हनुमान मंदिर में पूजा की।