महाशिवरात्रि:बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 22 पंचशूल की हुई विशेष पूजा, जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

देवघर महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व बुधवार को बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती समेत सभी 22 मंदिर के पंचशूल की विशेष पूजा की गई। इसके बाद सभी पंचशूल को मंदिर के शिखर पर पुनः स्थापित कर दिया गया। इसके बाद बाबा बैद्यनाथ एवं माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन का भी शुभारंभ हो गया। इधर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार शिव बारात नहीं निकाली जाएगी लेकिन बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचने लगे हैं। वहीं, भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है।
पंचशूल की पूजा को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। पूजा होने के बाद पंचशूल को छूने के लिए भक्त उमड़ पड़े। सभी लोग पंचशूल को छू कर सिर से स्पर्श कर रहे थे। महाशिवरात्रि के पूर्व प्राचीन काल से सभी मंदिरों के पंचशूल को उतार कर साफ-सफाई की जाती है। इसके बाद शिवरात्रि के एक दिन पूर्व पंचशूल की विशेष पूजा के बाद पुनः उसे शिखर पर स्थापित किया जाता है।

Share this News...