साउथैम्पटन इंग्लैंड को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर टीम इंडिया ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच टर्निंग ट्रैक पर खेले गए थे। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पिच आखिर कैसी होगी?
ICC तैयार करवाएगी पिच, सबके लिए मदद संभव
बहुत से क्रिकेट प्रेमियों को संदेह है कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टर्निंग ट्रैक चुने तो बदले में इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड (ECB) फाइनल में घास वाली सीमिंग पिच बनवाएगा। हालांकि, यह मैच ICC इवेंट का हिस्सा है, लिहाजा पिच कैसी होगी इस पर फैसला ECB को नहीं बल्कि ICC को लेना है। ICC अपने इवेंट में आम तौर पर किसी टीम की पसंद या नापसंद के हिसाब से पिच नहीं बनवाती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ICC इस मैच के लिए आदर्श पिच तैयार करने की कोशिश करेगी, जहां पहले दिन सीम और स्विंग गेंदबाजों को मदद मिले। दूसरे और तीसरे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो और आखिरी दो दिन स्पिनर्स को भी मदद मिले। यानी ICC की पूरी कोशिश होगी कि मैच पांच दिन तक चले और स्पष्ट नतीजा भी निकले।
मौसम पर भी निर्भर होगा पिच का मिजाज
पिच कैसी बनेगी इसमें मौसम का भी बड़ा रोल होगा। अगर मैच से पहले लगातार बारिश हुई तो मुमकिन है कि पिच में नमी हो और इससे सीम और स्विंग गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिले। वहीं, अगर अच्छी धूप खिली तो ICC मनमाफिक पिच बनवा पाएगी।
साउथैम्पटन में ड्रॉ रहे हैं 6 में से 3 टेस्ट मैच
साउथैम्पटन के एजेस बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। 2020 में यहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच खेले गए और दोनों ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां 2014 और 2018 में कुल दो टेस्ट खेले हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 2014 में भारतीय टीम यहां 266 रन से हारी थी। वहीं, 2018 में उसे 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
5 दिन में 30 घंटे का खेल नहीं हुआ तो रिजर्व डे में जाएगा मैच
ICC ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है, लेकिन रिजर्व डे में तभी खेल होगा जब निर्धारित पांच दिन में बारिश या बैड लाइट के कारण मैच के घंटे प्रभावित होंगे। ICC ने पांच दिन के लिए कुछ 30 घंटे (6 घंटे रोज) निर्धारित किए हैं। अगर बारिश या बैड लाइट के कारण 30 घंटे से कम का खेल होता है तो रिजर्व डे के दिन उसे पूरा करने की कोशिश होगी।
मैच ड्रॉ या टाई होने पर संयुक्त विजेता
अगर ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है तो चैंपियन चुनने के लिए कोई टाईब्रेकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।