रांची झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को एक बार फिर से सदन डीवीसी का मुद्दा गरमाया। सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि डीवीसी से जनता परेशान है। कई विधायकों ने इससे संबंधित सवाल दिए। सदन में इनका जवाब खुद सीएम हेमंत सोरेन ने दिया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष साथ दे तो डीवीसी की नकेल कस देंगे। डीवीसी से झारखंड त्रस्त है। आए दिन आंख दिखाता है, सिर्फ उद्योग को बिजली देता है। झारखंड के करोड़ों रुपए भी काट लिए हैं। डीवीसी सिर्फ प्रदूषण फैला रहा।
सदन में उठा मॉब लिंचिंग का मुद्दा-मंत्री ने कहा-घायल को हॉस्पिटल ले जाना था थाना नहीं
इसके साथ ही सदन में सोमवार को रांची में सचिन वर्मा के साथ हुई मॉब लिचिंग का मुद्दा उठा। इस घटना पर भाजपा विधायकों ने विरोध जताया। वहीं, इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि घायल युवक को अस्पताल ले जाना चाहिए था, थाने ले जाकर गलती की। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विधायक मद की राशि 10 करो? की जाए: चंद्रवंशी
विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांग पर भी चर्चा हुई। विपक्ष की तरफ से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कटौती प्रस्ताव लाया। उन्होनें सरकार से विधायक मद की राशि को 5 से ब?ाकर 10 करो? करने की मांग की। साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग की। कहा कि पंचायत चुनाव नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बाधित है।