जुगसलाई के नंदुप गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर
जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्धारा जुगसलाई के पास नंदुप गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र तथा ओरल और ब्रेस्ट कैंसर के लिए जांच शिविर लगाया गया, जिसमे 89 ग्रामीण लाभान्वित हुए.
शिविर का उद्घाटन संस्था के प्रतिम बनर्जी ने किया. मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) के सहयोग से आयोजित शिविर में 5 लोगों में मौखिक कैंसर और एक व्यक्ति में स्तन कैंसर के संकेत मिले. इन्हें आगे के परीक्षणों के लिए फिर बुलाया गया है. एक बच्चे के दिल में छेद होने का भी पता चला जिसके इलाज में होनेवाले खर्च का वहन रोटरी क्लब द्वारा किया जाएगा. शिविर में 11 मोतियाबिंद के रोगी मिले, उनका आपरेशन आगामी 13 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क होगा.
शिविर में ‘नो योर नंबर्स कैंप‘ और ‘एक चम्मच कम, चार कदम आगे‘ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमे मधुमेह और रक्त शर्करा जैसे रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष अंजनी निधि, क्लब सचिव अल्पना शुक्ला, डॉ. केएम गांधी, डॉ. एरिक ल्यू, डॉ. रूबेन एलयू, डॉ. अमित मुखर्जी समेत आरोग्यम और पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञों का योगदान रहा.