रांची में मॉब लिंचिंग: ट्रक चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या

रांची रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अपर बाजार इलाके में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। यहां रविवार की रात वहां के स्थानीय मोटिया मजदूर ने 22 साल के सचिन कुमार वर्मा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके पूरे शरीर में गर्म लोहे के रॉड से दागने का भी निशान है। सचिन वह नवाटोली भुताहा तालाब के पास का रहने वाला था।
कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक अपर बाजार से रविवार को एक 407 ट्रक की चोरी हुई थी। मोटिया मजदूरों शक के आधार पर सचिन को पकड़ लिया और बांध कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उसे उन लोगों से छुड़ाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों के दबाव में दो लोगों की हुई है गिरफ्तारी
सचिन की मौत के बाद सोमवार को दर्जनों की संख्या में उसके परिजन कोतवाली थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। परिजनों के दबाव में पुलिस मारपीट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार की है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी विस्तार से बताने से बच रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।
नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड, पीने की थी लत
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सचिव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं निकला है। उसके परिजनों ने बताया कि वह आज तक किसी अपराध में जेल नहीं गया है। उसे पीने-खाने की आदत जरूर थी लेकिन कभी भी उसने इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया था। पुलिस अब हर एंगल से केस के जांच में जुट गई है।

Share this News...