कभी न स
Kharagpur,7 March : अपने आस – पास के वातावरण के प्रति करुणा भाव व जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता को सदैव तत्पर रहना वस्तुतः सद्भावना का ही दूसरा रुप है । मानव समाज में सद्भावना का यह सागर कभी नहीं सूखना चाहिए। पंचम स्व. राजदेवी मिश्रा स्मृति नेत्र परीक्षण शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही । खड़गपुर के छत्तीसपाड़ा स्थित बापू पार्क परिसर में आयोजित इस शिविर में विधायक प्रदीप सरकार , वरिष्ठ नेता शेख हनीफ , खड़गपुर राजकीय अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ . कृष्णेंदु मुखर्जी , खड़गपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ . एस . के . बेहरा , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ . जे . बी . साहू , प्रो तपन पाल , दीपक कुमार दासगुप्ता , सकल देव शर्मा , बी . प्रभाकर राव , अंजना साखरे , कल्पना जोसेफ , चंद्र शेखर राव , वी . शेष गिरि राव , किशोर , अक्षय दास , तथा मोहन राव आदि उपस्थित रहे । आयोजकों की ओर से अमित मिश्रा व राहुल शर्मा ने बताया कि 117 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया जिनमें 30 का चयन आपरेशन के लिए किया गया । परीक्षण जारी है ।रोटरी आइ हास्पिटल के सौजन्य से शीघ्र ही मरीजों की आंखों के ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी । अपने संबोधन में वक्ताओं ने ऐसे आयोजनों को आवश्यक बताया ।