Tata Motors प्रबंधन की अग्नि परीक्षा : चार्जशीट प्रकरण : Union की हालत डावांडोल

5 यूनियन नेताओं को 8 मार्च को सौंपना है जबाब:टीएमएल यूनियन महामंत्री के आवास मारपीट मामला

Jamshedpur. 7 मार्च : टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन द्वारा दिए गये नोटिस पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव एचके सैनी और तीन कमेटी मेंबर बीडी झा, डी सिंह एवं संजय मिश्रा जवाब सौपेंगे। कंपनी द्वारा 72 घंटे यानि सोमवार तक जबाब सौंपना है। मालूम हो कि कंपनी प्रबंधन ने 28 जनवरी को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के टेल्को क्वार्टर पर कर्मचारियों के बीच उलझने, बहस होने व मारपीट की खबर के मामले में 5 यूनियन नेताओं से जवाब मांगा था।

एक माह से ज्यादा पुरानी है घटना

मालूम हो कि हर माह सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देने के कार्यक्रम को तय करने को लेकर प्रकाश विश्वकर्मा व एचएस सैनी के बीच बकझक हुई थी। घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने गोपनीय जांच कराई थी। जांच के आधार पर संबंधित लोगो से जवाब मांगा गया है। वहीं इस मामले में प्रभावित दोनो पक्ष बहस होने पर मारपीट की घटना से इंकार करते आए है।

टाटा मोटर्स प्रबंधन की अग्नि परीक्षा : चार्जशीट प्रकरण

टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा दो यूनियन पदाधिकारियों एवं तीन कमेटी मेंबरों को मारपीट के मामले में चार्जशीट किए जाने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है वहीं चार्जशीटेड पदाधिकारियों एवं कमेटी मेंबरों को सजा दिला पाना चुनौती का विषय है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इन लोगों के पर प्रबंधन अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। वही आरोपित पदाधिकारियों एवं कमेटी मेंबरों द्वारा येन केन प्रकारेण अपने यूनियन के आकाओं को पकड़ कर मामला रफा-दफा कराने की तैयारी चल रही है। देखना यह दिलचस्प रहेगा कि क्या यूनियन का शीर्ष नेतृत्व अपने पदाधिकारियों एवं एवं कमेटी मेंबरों को प्रबंधन की अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचा पाता है या नहीं ।इन दिनों यह मामला टेल्को कॉलोनी के चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपितों के लोगों द्वारा घूम घूम कर कहा जा रहा है कि प्रबंधन कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा क्योंकि उन लोगों के सिर पर बड़े-बड़े लोगों का हाथ है। कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान यूनियन के कार्यकाल में पदाधिकारी एवं कमेटी मेंबर ही सुरक्षित नहीं है तो आम कर्मचारियों की हालत क्या होगी। ज्ञात हो कि पिछले माह यूनियन महामंत्री आरके सिंह के आवास पर यूनियन पदाधिकारियों एवं कमेटी मेंबरों ने आपस में मारपीट की थी ,हालांकि अखबार के माध्यम से इन खबरों का खंडन आरोपितों द्वारा किया गया था इसी संदर्भ में प्रबंधन ने संयुक्त महामंत्री एचएस सैनी उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा कमेटी मेंबरों में बीडी झा,डी सिंह एवं संजय मिश्रा को चार्जशीट थमाया है ।ज्ञात हो कि वर्तमान यूनियन के कार्यकाल में पूर्व संयुक्त महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है ।पप्पू सिंह एक कर्मचारी के लिए अस्पताल में डॉक्टर से पैरवी करने गए थे इतने में प्रबंधन की ओर से डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। यूनियन पदाधिकारी बीके शर्मा एवं अशोक उपाध्याय को भी निलंबित किया गया था ।ऐसे में यूनियन के शीर्ष नेतृत्व पर कर्मचारियों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है

Share this News...