स्वास्थ्य मंत्री ने संघमित्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग का किया उदघाटन,जीवक – नागार्जुन बुद्धिष्ट अस्पताल का किया शिलान्यास

चांडिल : सूबे के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को रांची स्थित वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन द्वारा संचालित संघमित्रा कॉलेज नर्सिंग का फीता काटकर उदघाटन किया। इसके साथ ही मंत्री ने जीवक – नागार्जुन बुद्धिष्ट अस्पताल का शिलान्यास किया। मौके पर मंत्री ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संघमित्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग आने वाले समय में नर्सिंग शिक्षा के माध्यम से राज्य व देश में एक अलग पहचान बनायें। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या सभ्य समाज के लिए कलंक है और इस कलंक को महिला शिक्षा को प्रोत्साहित कर मिटाया जा सकता है। इसे रोकना हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज के सख्त नींव के तौर पर सम्मान दिया जाय। महिलाओं का आदर व सम्मान करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ0 हरीश सांकृत्यायन, सचिव अनिल कुमार तिवारी, सह सचिव देवी साई बाबु, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 श्रीमती कामिनी कुमार, जे0एन0आर0 सी0 के रजिस्ट्रार श्रीमती थैयम्मा पी0टी0, सी0डब्ल्यू0सी0 के अध्यक्ष डॉ0 श्रीमती रूपा वर्मा, एकेडेमिक डायरेक्टर रेणुका जयसवाल, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या सोनल शुक्ला, वेनरल शिलानंद जी आदि उपस्थित थे।

Share this News...