चांडिल : सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में राजकीय चैत्य पर्व छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला 2021 सरायकेला विभिन्न धार्मिक पूजा के साथ 11-13 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम से संबंधित बैठक में आईटीडीए निदेशक अरुण वाटर सांगा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, निदेशक राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला गुरु तपन कुमार पटनायक समेत समिति के सदस्यगण उपस्थित थे I बैठक में छऊ महोत्सव समारोह आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा हुई I इस दौरान गुरु तपन पटनायक ने वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 में आयोजन किए गये कार्यक्रमों की जानकारी दी I उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्ष 2020 में कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है I सरकार का कोविड-19 संक्रमण के सभी मानकों का पालन करते हुए 1000 कि जनसंख्या में कार्यक्रम करने के निर्देश प्राप्त है I
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाय I उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कलाकार एवं उड़ीसा के कलाकारों के साथ छऊ महोत्सव रीति रिवाजों एवं परंपरागत तरीके से पूजा कार्यक्रम ( प्रमुख – श्री श्री भैरव पूजा , मां झूमकेश्वरी पूजा , चरण पूजा ) संपन्न किया जाय I कार्यक्रम में अन्तर्राजिय कलाकार जो दूर-दूर के राज्यों से आते हैं वह वर्जित रहेगा, साथ ही ऐसे कार्यक्रम एवं प्रोफेशनल शो जिससे अत्यधिक संख्या में भीड़ इकट्ठी होती हो वह भी वर्जित रहेगा I उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकार एवं रीति रिवाज के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा I कार्यक्रम में कोविड-19 के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, हैंड सेनीटाइजर के उपयोग एवं सभी विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए त्यौहार मनाया जायेगा I इस दौरान उपायुक्त ने 11 से 13 अप्रैल को कार्यक्रम संपन्न करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम विवरणी कि जानकारी ली एवं कार्यक्रम के सम्बन्ध में राज्य सरकार को बजट भेजने का निर्देश दिया I