ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:17 में से 12 टेस्ट जीतकर सबसे सफल टीम बना भारत, अश्विन के पास सबसे सफल बॉलर बनने का मौका

अहमदाबाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज को 3-1 से जीतकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाई। अब भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलना है। आखिरी टेस्ट में जीत के साथ ही भारत WTC का सबसे सफल टीम भी बन गया। टीम ने 6 टेस्ट सीरीज में कुल 17 मैच खेले।
इसमें से टीम इंडिया को 12 में जीत मिली। वहीं, 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। रविचंद्रन अश्विन के अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 67 विकेट हो गए हैं। अश्विन के पास WTC में पैट कमिंस के सबसे ज्यादा 70 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे सफल बॉलर बनने का मौका है।
भारत ने WTC में सबसे ज्यादा मैच जीते
भारत के अलावा इंग्लैंड ने 6 टेस्ट सीरीज में कुल 21 मैच खेले। इसमें से उन्हें 11 टेस्ट में जीत और 7 में हार मिली। वहीं, 3 टेस्ट ड्रॉ रहा। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड रहा।
पॉइंट% से टीमों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया
हालांकि, इसका टेस्ट चैम्पियनशिप के क्वालिफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि कोरोना की वजह से ICC ने पॉइंट% सिस्टम लागू किया था। इस हिसाब से भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप पर रहकर WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
रहाणे-रोहित ने WTC में 1000 से ज्यादा रन बनाए
टेस्ट चैम्पियनशिप में अब तक ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 13 टेस्ट में 1675 रन बनाए हैं। वहीं, टॉप-6 में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा हैं। देश की ओर से इन्हीं दोनों ने सिर्फ WTC में हजार से ऊपर रन बनाए हैं।
टॉप-6 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के 2-2 खिलाड़ी
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप
बैट्समैन मैच रन
मार्नस लाबुशेन 13 1675
जो रूट 20 1660
स्टीव स्मिथ 13 1341
बेन स्टोक्स 17 1334
अजिंक्य रहाणे 17 1095
रोहित शर्मा 11 1030

अश्विन ने WTC में अब तक 67 विकेट चटकाए
वहीं, गेंदबाजों की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस 14 मैच में 70 विकेट लेकर टॉप पर हैं। वहीं, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के 69 विकेट और अश्विन के 67 विकेट हैं। हालांकि, कमिंस और ब्रॉड दोनों की टीम फाइनल से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अश्विन के पास ICC के पहले टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका होगा।

सबसे ज्यादा विकेट से अश्विन 3 कदम दूर
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप
बॉलर मैच विकेट
पैट कमिंस 14 70
स्टुअर्ट ब्रॉड 17 69
रविचंद्रन अश्विन 13 65
नाथन लियोन 14 56
टिम साउदी 10 51
जोश हेजलवुड 11 48

Share this News...