अहमदाबाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में 89 रन की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में दूसरे दिन भारत का स्कोर 7 विकेट पर 294 रन रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 पारी के बाद करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। फिलहाल, वॉशिंगटन सुंदर (60) और अक्षर पटेल (11) नाबाद हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। वॉशिंगटन ने करियर की तीसरी टेस्ट फिफ्टी लगाई।
पंत ने 17 पारी के बाद शतक लगाया
पंत ने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक रहा। एंडरसन की बॉल पर पंत का कैच जो रूट ने लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 17 पारी के बाद सेंचुरी लगाई। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 159 रन की पारी खेली थी। इन दो शतक के बीच वे 2 बार नर्वस 90 (97, 91) का शिकार हुए। एक बार वे 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसी सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वे 91 रन पर आउट हुए थे।
पंत-सुंदर की शतकीय साझेदारी से भारत को बड़ी बढ़त
भारत की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के पहले दिन ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया।
भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा (17) को जैक लीच ने LBW किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने आउट किया।
80 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे (27 रन) को जेम्स एंडरसन ने कैच आउट कराया। यहां से रोहित ने पंत के साथ 5वें विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन वे आउट हो गए।
अश्विन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, लेकिन पंत ने दूसरा छोर संभाले रखा। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 7वें विकेट के लिए 158 बॉल पर 113 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय टीम को इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त दिलाई। यह इस मैच की पहली शतकीय साझेदारी रही।
कोहली 8वीं बार जीरो पर आउट, धोनी की बराबरी की
विराट कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। अगली बार शून्य पर आउट होते ही विराट सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही वे वर्ल्ड लेवल पर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (13 बार) टॉप पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (10 बार) हैं।
करियर में 2 बार एक सीरीज में खाता नहीं खोल सके कोहली
कोहली टेस्ट करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में मोइन अली भी उन्हें शिकार बना चुके हैं। इससे पहले वे 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 2 बार खाता नहीं खोल सके थे। तब इंग्लैंड दौरे पर लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था।
पुजारा को मिला जीवनदान
22वें ओवर की आखिरी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा को जीवनदान मिला था। स्पिनर जैक लीच की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने यह कैच छोड़ा। इस समय पुजारा 16 रन पर खेल रहे थे। वे जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 17 रन पर आउट हो गए।
28 पारी से शतक नहीं लगा सके पुजारा
पुजारा सीरीज में एक ही फिफ्टी लगा सके हैं। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 73 रन बनाए थे। इसके बाद किसी पारी में उनका बल्ला नहीं चला। पुजारा ने अब तक 6 पारियों (73, 15, 21, 7, 0, 17) में 133 रन बनाए हैं।
वे 17 मैच (28 पारी) से कोई शतक नहीं लगा सके। पिछली सेंचुरी उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी। तब पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रन की पारी खेली थी।