अन्नपूर्णा रसोई शुरु, दोपहर को नि:शुल्क भोजन

जिला मारवाड़ी सम्मेलन की पहल
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन की ओर से एमटीएमएच कैंसर अस्पताल के सामने बने गेस्ट हाउस में रहनेवाले रोगियों एवं उनके परिजनों को रोजाना दोपहर का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इस हेतु ‘अन्नपूर्णा रसोईÓ का शुभारंभ आज गेस्ट हाउस में किया गया. कार्यकम का संयोजक महाबीर अग्रवाल को बनाया गया है. जिलाध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, अशोक भालोटिया, उमेश शाह, निर्मल काबरा, अरुण बाकरेवाल, छीतरमल धूत, विश्वनाथ माहेश्वरी आदि उपस्थित थे.
जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि आरंभिक स्तर पर रोजाना 80 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने किया. सदस्यों ने समाज के सक्षम लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की है. एक दिन के भोजन कार्यकम हेतु सहयोग राशि 2100 रूपये तय है. मौके पर नरेश मोदी, सत्यनारायण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, दीपक आदि उपस्थित थे.

Share this News...