Manbhum(Purulia ) में ममता पर अर्जुन का तीर : ‘परिवर्तन बंगाल’ में चूके तो झेलना पड़ेगा फिर तोलाबाजी और प्रताड़ना : Munda

Purulia,2 March.जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री एवं बंगाल चुनाव में क्षेत्रीय प्रभारी अर्जुन मुंडा ने आज पुरुलिया ज़िले के बलरामपुर में महती चुनावी सभा को संबोधित किया। उनके साथ बिहार में प्रभारी रहे भूपेंद्र यादव भी रहे। श्री मुंडा ने सुश्री ममता के 10 वर्षों के शासन की कुव्यवस्थाओं का सिलसिलेवार उल्लेख करते हुए परिवर्तन बंगाल अभियान में आम लोगों से जमकर भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा अगर हम चुके तब फिर तोलाबाजी और तुष्टिकरण – प्रताड़ना झेलना पड़ेगा।।बंगला भाषी क्षेत्र में बंगला में लच्छेदार भाषण के चलते मुंडा ने ममता शासन की हालत पर जो जो चुटकियां लीं उन पर लोगों ने खूब तालियां पीटी। श्री मुंडा ने अदिवासी मंत्रालय द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का ज़िक्र करते हुए लोगों से इनका लाभ लेने के लिए पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार गठन के आये मौके को न गवाने की सलाह दी। उन्होंने एकलव्य विद्यालयों की स्थापना और बेटियों , खासकर आदिवासियों की बच्चियों के लिए मोदी सरकार की योजना पर बोलते हुए कहा कि आमी तो अपनार मध्ये लोग आर आमी एटा काज निजेइ करछी…..श्री मुंडा भाजपा के प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं जिन्हें इस क्षेत्र के लोग भलीभांति जानते हैं। उनकी अगवानी में 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी मोटर साईकल रैली आयी थी। उन्होंने एक भारत एक संविधान…जैसे नारे को उठाते हुए कहा आज नरेंद्र मोदी के शासन में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई और भारतीय संस्कृति की स्थापना करते हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू किया गया। लोगों ने भी खूब जय श्री राम के नारे लगाए। श्री मुंडा पुरुलिया जाने के रास्ते कटिंग में रुके और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। पुरुलिया में अभी टी एम सी का प्रतिनिधत्व था। उल्लेखनीय है कि आज मालदा में भी फायर ब्रांड नेता यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा कर ममता के मुस्लिम तुष्टिकरण और हिंदुओं की प्रताड़ना संबंधी नीतियों पर आवाज़ उठायी।

Share this News...